Thursday, July 3, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरूद्रपुर के टायर व्यापारी की दुकान पर हुई फायरिंग मामले में एक...

रूद्रपुर के टायर व्यापारी की दुकान पर हुई फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तार

  • ब्याज के पैसो के लेकर हुई थी फायरिग

एफएनएन, रुद्रपुर : गल्ला मंडी में टायर्स की दुकान पर ताबाड़तोड़ फायरिंग और लाॅरेंस विश्नोई के नाम पर एक करोड़ रूपये मांगने के मामले में फरार चल रहे मनप्रीत उर्फ गोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दो अन्य को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बता दें कि गल्ला मंडी स्थित निरमनजीत सिंह की गुरूनानक टायर्स की दुकान पर 29 दिसंबर की शाम दो अज्ञात बादमाशो ने ताबाड़तोड़ 5-6 रांउड फायरिंग कर दी थी और उसके कुछ देर बाद फिल्म एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले कुख्यात गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई के नाम से निरमनजीत सिह के फोन पर व्हाट्सअप काॅल आई और एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई। रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।

इस मामले में पुलिस ने घटना की योजना बनाने वाले दो युवको अर्जुनपुर, रूद्रपुर निवासी जसवीर सिंह उर्फ जस्सी और घासमंडी निवासी गौरव उर्फ गोलू को पिछले दिनों काशीपुर रोड पर बने फ्लाईओवार पर सोढ़ी कालोनी की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया था। घटना में शामिल शूटरो को गौरव ने अपने ओमेक्स स्थित फ्लेट में रूकवाया था और जसवीर ने अपनी गाड़ी से घटनास्थल दिखाकर भागने में मदद की थी। घटना की योजना बहेड़ी, यूपी निवासी सहजदीप उर्फ गुल्लू और मनप्रीत उर्फ गोपी ने निरमनजीत तथा उसके भाई जगजीवन पर फायरिंग की योजना बनाई थी। घटना की योजना ब्याज के पैसो के लेनदेन के कारण बनाई गई थी। जिसको लेकर जस्सी और गुल्लू उनसे रंजिश रखते थे। इस मामले में मनप्रीत उर्फ गोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments